दरभंगा, अगस्त 6 -- कमतौल। क्षेत्र के ऐतिहासिक, पौराणिक व धार्मिक अहिल्यास्थान में मंगलवार को ग्रामवासियों की ओर से सुख, समृद्धि व शांति की कामना के साथ प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी परम्परागत वैदिक रीतिरिवाज से माता अहिल्या की पूजा-अर्चना धूमधाम से की गयी। इस अवसर पर अहिल्या गहवर में माता को देशी घी के बने लड्डू व गाय के दूध से बने खीर का भोग लगाकर प्रसाद का वितरण किया गया। इस दौरान मौके पर आमंत्रित ब्राह्मणों को खीर का भोजन कराकर श्रद्धालुओं ने उनका आशीर्वचन भी प्राप्त किया। अहिल्या पूजन के आचार्य धीरेन्द्र झा एवं यजमान बने ब्रह्मानंद ठाकुर ने बताया कि यह पूजा पर्व मिथिला संस्कृति की धरोहर है। माता अहिल्या की पूजा-अर्चना से इस लोक ही नहीं, बल्कि परलोक में भी सुख शांति मिलती है। इस पूजा से क्षेत्र में सर्वत्र खुशहाली आती है। यह पूजा प्रत...