मधेपुरा, अक्टूबर 22 -- कुमारखंड, निज संवाददाता। प्रखंड क्षेत्रों में सोमवार को दीपावली का पर्व हर्षोल्लास के वातावरण में मनाया गया। हर जगह दीया से लोगों ने अपने घरों को रोशन कर खूब पटाखे छोड़े, मिठाई खाया तथा दूसरों को खिलाया। इस दौरान जगह जगह बुराई पर सच्चाई की जीत के रूप में उक्का पाती जलाकर लोगों ने खुशियां बांटी। उधर सोमवार की रात दीपावली के मौके पर लोगों ने उक्का पाती खेलने के बाद नगर कीर्तन भी किया। दीपावली के अवसर पर प्रखंड के रामनगर महेश मेंं 120 साल से चली आ रही परंपरा के अनुसार काली पूजा का भव्य आयोजन किया गया है। श्री श्यामा मंदिर काली पूजा समिति की देखरेख में ग्रामीणों के सहयोग से आयोजित स्थानीय काली मंदिर में काली, गणेेेश, जोगिनी, भगजोगनी, भैरव ,शिव सहित अन्य देवी देवताओं की मूर्ति स्थापित कर चार दिवसीय पूजा अर्चना की शुरुआत स...