साहिबगंज, अक्टूबर 30 -- साहिबगंज। गोपाष्टमी पर जिला मुख्यालय से करीब पांच किलोमीटर दूर महादेवगंज स्थित डाकीनाथ गोशाला में बुधवार को दो दिवसीय मेला का शुभारम्भ हुआ। कार्तिक शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि को दशकों से यहां मेला का आयोजन होता है। मौके पर गोशाला परिसर में भगवान श्री कृष्ण व राधा की प्रतिमा स्थापित की गई थी। इसका विधिवत पूजन किया गया। लोगों ने गोपाष्टमी पर गोशाला पहुंच कर श्रीकृष्ण-राधा का दर्शन किया प्रसाद के रूप में चीनी के बताशे चढ़ाये। गौशाला परिसर में लोगों ने वहां के गायों, बछड़ों आदि को मूढ़ी, जलेबी आदि मिठाई भी खिला कर गौ सेवा की। उधर,गोशाला मेले में आसपास के ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी। मेले में गौशाला के अंदर व बाहर रोड पर दर्जनों प्रकार की दुकानें सजी थी। इन दुकानों में ऋृंगार, मिठाई, नाश्ता, लोहे के सामान, लकड़ी के फर्नीचर, ऊखल...