शाहजहांपुर, अक्टूबर 28 -- शाहजहांपुर, वरिष्ठ संवाददाता। लोक आस्था का महापर्व छठ सोमवार को पूरे उत्साह और श्रद्धा के साथ मनाया गया। शहर के लोधीपुर, हनुमत धाम, अजीजगंज, ओसीएफ, कृभको फैक्ट्री, तिलहर और शहर की छतों पर महापर्व की धूम रही। चार दिन चलने वाले इस अनुष्ठान के तीसरे दिन व्रतियों ने अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य देकर भगवान भास्कर से परिवार की सुख-समृद्धि की कामना की। घाटों और घरों की छतों पर भक्तिभाव का अद्भुत नजारा देखने को मिला। सुबह से ही व्रतियों में उत्साह का माहौल रहा। दोपहर तक बाजारों में पूजन सामग्री और फलों की खरीदारी होती रही। शाम होते ही महिलाएं सूप-दउरा में फल, ठेकुआ और गन्ना रखकर छठ घाटों की ओर निकल पड़ीं। रास्ते में हर ओर छठ गीतों की मधुर गूंज सुनाई दी, केलवा जे फरेला घवद पे...। श्रद्धा और भक्ति से भरे कदम घाटों की ओर बढ़...