लखीमपुरखीरी, अक्टूबर 4 -- मिशन शक्ति अभियान के तहत मकसूदपुर कस्बे के रघुवर दयाल इंटर कालेज में आयोजित कार्यक्रम में एक छात्रा को एक दिन के लिए प्रधानाचार्य बनाया गया। कालेज के कक्षा दशम की छात्रा आस्था सिंह को कालेज के प्रधानाचार्य अरविंद वर्मा द्वारा एक दिन के लिए प्रधानाचार्य का पद सौंपा गया। पद ग्रहण करने के बाद छात्रा आस्था सिंह ने विभिन्न कक्षाओं का निरीक्षण कर साफ-सफाई का निरीक्षण किया। प्रधानाचार्य बनी छात्रा ने बच्चों को समय से स्कूल आने व नियमित साफ सफाई करने के महत्व के बारे में जानकारी दी। इस अवसर पर कालेज के प्रबंधक उपकार शील वर्मा सहित स्टाफ एवम बच्चे मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...