अयोध्या, जुलाई 24 -- अयोध्या। सावन कृष्ण चतुर्दशी के पर्व को बुधवार को मास शिवरात्रि मनाई गई। इस अवसर पर कांवड़ियों के संग बड़ी संख्या में उमड़े श्रद्धालुओं ने नागेश्वर नाथ मंदिर में भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक कर दर्शन-पूजन किया। इसके पहले श्रद्धालुओं ने पुण्य सलिला सरयू में डुबकी लगाई और फिर नागेश्वर नाथ मंदिर में कतारबद्ध हुए। उधर नागेश्वर नाथ मंदिर ट्रस्ट के प्रबंधक सभापति तिवारी ने बताया कि मंदिर का पट बुधवार को भी भोर में तीन बजे खोला दिया गया। उधर भोर से शुरू हुआ दर्शन-पूजन का क्रम दोपहर तक चलता रहा। वहीं यहां पहुंचे कांवड़िया श्रद्धालु सरयू जल लेकर अपने -अपने गंतव्य की ओर रवाना हो गए। दोपहर के बाद गोरखपुर -लखनऊ हाइवे पर भी कांवड़िया श्रद्धालुओं का दबाव कम हो गया। इसके बाद पुलिस प्रशासन ने हाइवे पर यातायात प्रतिबंधो को शिथिल कर दिया।...