हरिद्वार, अगस्त 20 -- धर्मनगरी के आस्था पथ की बदहाल स्थिति की सुध अधिकारियों ने ले ली है। आपके प्रिय समाचार पत्र ने बुधवार को धर्मनगरी की पहचान और श्रद्धालुओं के आकर्षण का केंद्र बनने के उद्देश्य से करोड़ों की लागत से तैयार आस्था पथ ही बदहाली को लेकर प्रमुखता के साथ खबर प्रकाशित की थी। खबर प्रकाशित होने के कुछ ही घंटों बाद ही प्रशासनिक अमला एक्टिव मोड पर आ गया। नगर आयुक्त के नेतृत्व में पहुंची टीम ने आस्था पथ के गेट को अतिक्रमण मुक्त कराया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...