गाज़ियाबाद, जून 9 -- ट्रांस हिंडन। वसुंधरा सेक्टर-14 निवासी आस्था त्यागी ने भारतीय नौसेना की जज एडवोकेट जनरल शाखा में सब लेफ्टिनेंट के रूप में चयनित होकर शहर का नाम रोशन किया है। उनके पिता सुचित त्यागी सीआईएसएफ में वरिष्ठ कमांडेंट के पद पर तैनात हैं और उनकी माता सुषमा त्यागी दिल्ली उच्च न्यायालय में अधिवक्ता एवं मध्यस्थता विशेषज्ञ के रूप में कार्यरत हैं। आस्था को शुरू से ही सेना में जाने की रुचि रही है। वह एनसीसी कैडेट और कई खेलों में राष्ट्रीय स्तर की खिलाड़ी भी रह चुकी हैं। मूल रूप से मोरौनी, बुलंदशहर निवासी आस्था त्यागी ने एसएसबी साक्षात्कार उत्तीर्ण कर भारतीय नौसेना की जज एडवोकेट जनरल शाखा में सब लेफ्टिनेंट के पद पर स्थान प्राप्त किया है। उनकी माता ने बताया कि परिवार में शुरू से ही देशभक्ति और राष्ट्रसेवा की भावना रही है। इसी प्रेरणा ...