नोएडा, मई 4 -- सोसाइटी में अब तक 200 लोग बीमार हो चुके ग्रेटर नोएडा, संवाददाता। ग्रेटर नोएडा वेस्ट के सेक्टर-4 स्थित आस्था ग्रीन सोसाइटी का रविवार को प्राधिकरण की टीम ने निरीक्षण किया। विभिन्न भूमिगत टैंक से पानी के नमूने लिए। रविवार को दूषित पेयजल पीने से 150 लोग बीमार हो गए थे। बीमार लोगों की संख्या लगातार बढ़ते जा रही है। सेक्टर-4 स्थित आस्था ग्रीन सोसाइटी में चार टावर बने हैं। इसमें करीब 200 परिवार रहते हैं। सोसाइटी में रहने वाले बिपिन सिंह ने बताया कि पिछले 10 दिन से सोसाइटी के अंदर दूषित पेयजल आपूर्ति के कारण लगातार लोग बीमार पड़ रहे हैं। रविवार तक उल्टी, पेट दर्द और दस्त की चपेट में आकर 150 लोग बीमार हुए थे। अब बीमार लोगों की संख्या 200 से हो चुकी है। ऐसे में लोगों को अपने परिजनों की चिंता बढ़ गई है। आरोप है कि बिल्डर प्रबंधन सोसाइ...