नोएडा, मई 6 -- नोएडा/ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित आस्था ग्रीन सोसाइटी में मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग ने स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया। शिविर में सोसाइटी के 39 लोगों ने स्वास्थ्य जांच कराई, जिसमें से 10 लोगों को पेट में दर्द, उल्टी-दस्त की शिकायत थी। अन्य को बुखार और अन्य परेशानी थी। वहीं, सोसाइटी में अभी भी लोग बीमारी की चपेट में आ रहे हैं। सोसाइटी में रहने वाले बिपिन सिंह ने बताया कि परिसर में दूषित पेयजल आपूर्ति के कारण लोग काफी अधिक परेशान है। सोसाइटी में 240 से अधिक लोग बीमारी की चपेट में आ चुके हैं। लोगों के सावधानी बरतने के कारण अब ज्यादा मामले सामने नहीं आ रहे हैं। ज्यादातर लोग बाजार से पानी खरीद कर या उसे उबालकर पी रहे हैं। वहीं, लोग अभी भी डर के कारण दूषित पानी का सेवन नहीं कर रहे हैं। लोगों को उल्टी, पेट दर्द और दस्त की श...