बुलंदशहर, जुलाई 22 -- शिवरात्रि पर हजारों शिव भक्त कांवड़ में अमृत रूपी गंगाजल भरकर भगवान शिव का जलाभिषेक करने के लिए अपने गंतव्य को प्रस्थान कर रहे हैं। भोले की बम के जयघोष से आस्था की नगरी छोटी काशी अनूपशहर शिव की भक्ति में रंगी हुई है। कांवड़ मेला को दुनिया का सबसे बड़ा धार्मिक कार्यक्रम माना जाता है। माना जाता है कि कांवड़ में गंगाजल भरकर भगवान शिव का जल अभिषेक करने से परिवार में सुख-समृद्धि के अलावा उसे मोक्ष की प्राप्ति होती है। इसी मान्यता के चलते शिवरात्रि से एक दिन पूर्व आसपास क्षेत्र से आए हजारों महिला व पुरुष शिव भक्त पारंपरिक कांवड़ के अलावा कलश व डांक कावड़ों में नगर के परशुराम घाट, त्रिवेणी घाट, शिव स्वरूप घाट, मस्तराम घाट अमृत रूपी गंगाजल भरकर आराध्य देव शिव का जलाभिषेक करने के लिए मार्ग में लंबी-लंबी कतारों में निकल रहे हैं। भ...