अमरोहा, सितम्बर 21 -- गजरौला। आस्था के सामने पुलिस के इंतजाम फेल साबित हुए। दिल्ली लखनऊ नेशनल हाईवे के अलावा तिगरी मार्ग भयंकर जाम लग गया। जिसके चलते श्रद्धालु घंटे तक जाम में फंसे रहे। पितृ विसर्जन अमावस्या पर लाखों की भीड़ ब्रजघाट में तिगरी धाम में गंगा स्नान करती है। जिसके चलते पुलिस बीते कई दिन से तैयारी कर रही थी। जाम न लगे इसके लिए भी इंतजाम किये गए थे। पुलिस ने नेशनल हाईवे पर रूट डायवर्जन की प्लानिंग भी की थी लेकिन आस्था के सामने पुलिस के इंतजाम फेल साबित दिखाई दिए। रविवार की सुबह तड़के से ही नेशनल हाईवे पर कई किलोमीटर लंबा जाम लग गया। हालात बेकाबू होने पर पुलिस ने ट्रैफिक वन वे करते हुए मुरादाबाद की दिशा से दिल्ली जाने वाले वाहनों को हसनपुर की तरफ डायवर्ट कर दिया। जिसके चलते चौपला के आसपास भी चौतरफा जाम लग गया। काफी मशक्कत के बाद ...