प्रयागराज, मई 27 -- ज्येष्ठ मास के तीसरे बड़े मंगल पर हनुमान मंदिर भक्तों की आस्था से सराबोर रहे। बंधवा स्थित बड़े हनुमान मंदिर, दारागंज के संकटमोचन हनुमान मंदिर, हनुमान मंदिर गवर्नमेंट प्रेस चौराहा व हनुमत निकेतन, सिविल लाइंस सहित अन्य मंदिरों में सुबह से ही भक्तों की कतार लगनी शुरू हो गई। हनुमानजी की कृपा पाने के लिए हाथों में प्रसाद व तुलसी की माला लेकर जय श्रीराम, जय-जय हनुमान के जयकारों से मंदिर परिसर गूंजते रहे। बड़े हनुमान मंदिर में महंत बलवीर गिरि ने हनुमानजी की महाआरती की। फूलों से सुसज्जित परिसर देर रात तक भक्तों के बीच आकर्षण का केंद्र रहा। सुबह हो या देर शाम हनुमानजी का दर्शन-पूजन करने के लिए किला तक भक्तों की कतार दिखाई दी। परिसर में दीपदान किए गए। ऐसा ही नजारा संकटमोचन हनुमान मंदिर में दिखा। तुलसी की माला, लड्डू व दीपदान करन...