नई दिल्ली, जुलाई 16 -- दाल मंडी, महावीरगंज, छिपैटी से लेकर रेलवे स्टेशन, हकीम सराय, रसलगंज, नौरंगाबाद और जयगंज तक फैले मंदिरों के बाहर गंदगी, जलभराव और आवारा जानवरों ने श्रद्धालुओं की आस्था की राह मुश्किल कर दी है। सावन का दूसरा सोमवार 21 जुलाई को है, लेकिन इससे पहले ही शिवभक्तों की अग्निपरीक्षा शुरू हो चुकी है। शहर की तंग गलियों में बसे सैकड़ों वर्षों पुराने मंदिरों की स्थिति बेहद दयनीय है। दाल मंडी स्थित राधा कृष्ण महाराज मंदिर के बाहर कीचड़, जलभराव और बजबजाते कूड़े ने श्रद्धालुओं के लिए मंदिर पहुंचना चुनौती बना दिया है। यहां न नालियों की सफाई समय पर होती है, न ही नियमित कूड़ा उठाया जाता है। यही हाल महावीरगंज, छिपैटी और कनवरीगंज के मंदिरों के आसपास भी देखा गया, जहां गलियों में पानी भरने से राह चलना दूभर हो गया है। बोले अलीगढ़ अभियान के ...