सुल्तानपुर, सितम्बर 13 -- कुड़वार, संवाददाता । आगामी दुर्गापूजा,रामलीला, विसर्जन शोभा यात्रा के मद्देनजर स्थानीय थाने पर उपजिलाधिकारी की अध्यक्षता में पीस कमेटी की बैठक का आयोजन हुआ। बैठक में पूजा पण्डाल अध्यक्षों को परमीशन लेकर मूर्ति स्थापना की बात कही गयी। शनिवार को स्थानीय थाने पर एसडीएम सदर विपिन कुमार द्विवेदी और सीओ सिटी की उपस्थिति में पीस कमेटी की बैठक में दर्जनों पूजा समितियों के सदस्यों ने हिस्सा लिया। उपस्थित लोगों से वार्ता करते हुए एसडीएम ने कहा सभी समिति के अध्यक्ष अपने अपने वालेंटियर की सूची तैयार करके पुलिस को उपलब्ध करा दें। साथ ही थाने पर आकर मूर्ति स्थापना के लिए फॉर्म भरकर दे दें। जिससे सभी को समय से परमिशन प्राप्त हो जाए। साथ ही दुर्गा पूजा महोत्सव में आस्था के नाम पर मनमानी किसी भी सूरत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी। डी...