घाटशिला, सितम्बर 23 -- चाकुलिया, संवाददाता। चाकुलिया प्रखंड में पश्चिम बंगाल की सीमा से सटी चालुनिया पंचायत में तुलसीबनी का शिवराम आश्रम झारखंड, पश्चिम बंगाल व ओडिशा के श्रद्धालुओं के आस्था का केंद्र है। विभिन्न प्रजाति के पेड़-पौधों से परिपूर्ण पहाड़ी पर स्थित इस आश्रम में 1975 से मां दुर्गा की पूजा होती आ रही है। यहां मां दुर्गा के नौ अलग-अलग स्वरूपों की पूजा होती है और विभिन्न प्रकार के धार्मिक अनुष्ठान आयोजित होते हैं। इस वर्ष भी धूमधाम से मां दुर्गा के पूजा हो रही है। सोमवार को आश्रम के आनंद ब्रह्मचारी के नेतृत्व में घट स्थापित कर मां दुर्गा के शैलपुत्री स्वरूप की पूजा हुई। इस पूजा में अनेक पुरुष और महिला श्रद्धालु शामिल हुए। 1974 में आए थे शिवराम बाबा मालूम हो कि जोड़ाम के पास स्थित इस वीरान पड़ी पहाड़ी पर शिवराम बाबा 1974 में आए थे...