शामली, जुलाई 18 -- कांवड़ मार्ग पर कांवडियों की भीड लगातार बढती जा रही है। यहा से गुजरने वाले कांवडियों से जब संवाद किया गया तो पता चला कि कोई बच्चों की शादी के लिए तो कोई, पुत्र प्राप्ती के लिए तो कोई शिव भगती में कांवड ला रहें है इनमें तीन सौ से अधिक किलो मीटर दूर से चलकर हरिद्वारा से भोले की कांवड ला रहें है। शिवभक्तों का कहना है कि हर साल भोले का बुला रहा है और कांवड़ लेकर आते है। इस सैकड़ों मील की दूरी भी आस्था के छोटी पड़ने लगी है। करीब 350 किलोमीटर दूर महेंद्र गढ़ निवासी नरोत्तम का कहना है कि वह अभी तक चार डाक कावड और इस बार खडी कावड लाया लेकर। बुआ ने मेरे पैदा होने पर कांवड़ बोली थी पहले बुआ कांवड़ लाती थी अब मै पूरी कर रहा हूं। करनाल निवासी जोग्गा सिंह का कहना है कि इस बार उसकी तीसरी कावड है। इससे पहले तीन बार बदरीनाथ की पैदल यात...