विकासनगर, अगस्त 4 -- बारिश में भीगते हुए शिवालयों में पहुंचे श्रद्धालु, हर-हर महादेव का उद्घोष किया सावन के अंतिम सोमवार को शिवालयों में जलाभिषेक के लिए उमड़ी भीड़ विकासनगर, संवाददाता। सावन के अंतिम सोमवार को इंद्र देवता मेहरबान रहे। रविवार रात से ही मेघ बरसने शुरु हो गए थे। सोमवार सुबह सात बजे से मूसलाधार बारिश शुरू हो गई। इसके बावजूद शिवालयों में सुबह से जलाभिषेक के लिए श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। मूसलाधार बारिश में भी श्रद्धालुओं की आस्था कम होती नहीं दिखी। सोमवार सुबह से शिवालयों में जलाभिषेक करने वाले श्रद्धालुओं की लंबी कतार लग गई। सावन माह के अंतिम सोमवार को देखते हुए शिवालयों पर दर्शन, पूजन व अर्चना के आने वाले श्रद्धालुओं के लिए विशेष व्यवस्थाएं की गई थी। बारिश के कारण अनुमान लगाया जा रहा था कि शिवालयों में श्रद्धालुओं की संख्य...