पटना, जून 13 -- पटना स्थित आदिनाथ दिगंबर जैन चैत्यालय में दो दिवसीय लघु पंचकल्याणक महोत्सव की पूर्णाहुति के साथ वेदी प्रतिष्ठा शुक्रवार को संपन्न हुई, जिसमें मूलनायक भगवान आदिनाथ सहित 13 तीर्थंकरों की प्रतिमाएं विधिपूर्वक प्रतिष्ठित की गईं। प्रतिष्ठा-संस्कार डॉ. अभिषेक जैन और मुनि श्री 108 विशल्य सागर जी महाराज की मौजूदगी में हुआ। इस जिनालय का जीर्णोद्धार शांतिलाल जैन सहित कई श्रद्धालुओं की सेवा भावना से पूरा हुआ। वेदी प्रतिष्ठा में शुक्रवार सुबह मंत्रोच्चार, अभिषेक, शांतिधारा और विश्व शांति महायज्ञ हुआ। कार्यक्रम में बिहार विधानसभा अध्यक्ष नंदकिशोर यादव ने मंदिर पहुंचकर भगवान आदिनाथ के दर्शन किए और अर्घ्य समर्पित कर आशीर्वाद लिया। समापन अवसर पर भव्य महाआरती और साधर्मी वात्सल्य का आयोजन हुआ, जिसमें श्रद्धालु भावपूर्वक सहभागी बने। एमपी जैन...