मेरठ, नवम्बर 10 -- सरधना। कृपाओं की माता महोत्सव में रविवार को आयोजित हुई विशेष प्रार्थना में हिस्सा लेने के लिए श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा। कई लाख श्रद्धालुओं ने पहले कृपाओं की माता की चमत्कारी तस्वीर के दर्शन किए और फिर प्रार्थना सभा में हिस्सा लिया। झांसी धर्मप्रांत के धर्माध्यक्ष अति श्रद्धेय बिशप विल्फ्रेड ग्रेगरी मोरास मुख्य अनुष्ठाता के रूप में पहुंचे। उन्होंने अन्य फादर्स के साथ मिलकर संयुक्त रूप से धर्माध्यक्षीय समारोही पवित्र मिस्सा बलिदान के साथ-साथ विश्व शांति व देश की समृद्धि तथा रोगियों के चंगे होने की प्रार्थना कराई। शाम में चर्च परिसर से संत चार्ल्स कॉलेज तक शोभायात्रा निकाली गई जिसमें हजारों श्रद्धालुओं के साथ नगर के गणमान्य लोगों ने भी शिरकत कर आपसी भाईचारे का संदेश दिया। रविवार अल सुबह श्रद्धालुओं ने चर्च में स्थापित ...