प्रयागराज, फरवरी 20 -- महाकुम्भ नगर, वरिष्ठ संवाददाता। सेक्टर सात स्थित समाज कल्याण विभाग के पांडाल के ऑडिटोरियम में गुरुवार को पूर्व सैनिकों और वीर नारियों को सम्मानित किया गया। आयोजन का उद्देश्य सेना के प्रति आम जनता में जागरूकता, सम्मान और समर्पण की भावना विकसित करना और पूर्व सैनिकों के कल्याण और उनके पुनर्वास को लेकर जागरूकता फैलाना भी है। समाज कल्याण मंत्री असीम अरुण ने कहा कि महाकुम्भ सिर्फ आस्था का ही नहीं बल्कि विचारों के आदान प्रदान का भी संगम है। समाज कल्याण विभाग के सहयोग से आयोजित इस विशेष कार्यक्रम में कारगिल युद्ध में शहीद हुए 10 वीर सैनिकों की पत्नियों को सम्मानित किया गया, जो अपने परिजनों की शहादत के बावजूद राष्ट्र के प्रति समर्पित हैं। इसके अलावा 11 पूर्व सैनिकों को भी उनकी सेवाओं के लिए सम्मानित किया गया। समाज कल्याण विभ...