कन्नौज, नवम्बर 5 -- गुगरापुर,कन्नौज। कार्तिक पूर्णिमा पर बुधवार को क्षेत्र के जलेसर घाट और च्यवन ऋषि आश्रम (चियासर) घाट पर गंगा स्नान के लिए श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। अलसुबह से ही भक्त 'हर-हर गंगे' और 'जय गंगा मैया' के जयघोष के साथ गंगा में आस्था की डुबकी लगाते नजर आए। स्नान के बाद श्रद्धालुओं ने जलेसर घाट के हनुमान, भोलेनाथ, गंगा मैया और दुर्गा माता मंदिरों में दर्शन-पूजन किया। वहीं चियासर घाट पर दीपदान और सत्यनारायण कथा जैसे धार्मिक अनुष्ठान दिनभर चलते रहे। याज्ञवल्क्य व च्यवन ऋषि आश्रम पहुंचे भक्तों ने संतों और महंतों के आशीर्वाद लेकर अन्न, वस्त्र और दक्षिणा का दान किया।सुरक्षा और यातायात व्यवस्था के लिए प्रशासन पूरी तरह सक्रिय रहा। गुरसहायगंज कोतवाली प्रभारी अजय अवस्थी के निर्देशन में चौकी प्रभारी नौरंगपुर राजेश कुमार रावत, मझपुरव...