बिजनौर, अक्टूबर 30 -- बिजनौर। गंगा स्नान मेले में जहां श्रद्धालु आस्था की डुबकी लगाएंगे, वहीं ट्रैफिक पुलिस भी उन्हें यातायात नियमों का पाठ पढ़ाने की तैयारी में है। तीन दिन तक चलने वाले इस मेले में हर साल की तरह इस बार भी लाखों श्रद्धालुओं के पहुंचने की उम्मीद है। भीड़भाड़ और अव्यवस्था से बचने के लिए पुलिस ने विशेष प्लान तैयार किया है। मुख्य मार्गों और गंगा घाटों की ओर जाने वाले रास्तों पर साइन बोर्ड और प्रचार सामग्री लगाई जाएगी। इसके माध्यम से लोगों को हेलमेट पहनने, गति सीमा का पालन करने और ट्रैफिक संकेतों का ध्यान रखने जैसे जरूरी संदेश दिए जाएंगे। ट्रैफिक पुलिस का कहना है कि इस तरह के अभियानों से न सिर्फ श्रद्धालुओं की सुरक्षा सुनिश्चित होगी, बल्कि जिले में सड़क हादसों की संख्या में भी कमी आएगी। मेले के दौरान ट्रैफिक पुलिस श्रद्धालुओं से यह...