पूर्णिया, मार्च 9 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। पूर्णिया के हजारों श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगाई। गुरुदेव श्री रविशंकर के महासत्संग कार्यक्रम में संध्या आयोजित कार्यक्रम में हजारों श्रद्वालुओं के भीड़ के बीच गान, ज्ञान और ध्यान का संगम उमड़ आया। आध्यात्मिका की छटा से पूरा वातावरण भक्तिभाव में तब्दील था। आर्ट ऑफ लिविंग के बुलावे पर हजारों लोग इकट्टा हुए। इससे पूरा वातावरण सुन्दर लग रहा था। कार्यक्रम के लिए सुन्दर मंच आर्कषण का केन्द्र था। गुरुदेव के आगमन से पूर्व किलकारी के बच्चों ने विभिन्न राज्यों की सांस्कृतिक छटा बिखेरी। अलग अलग वेशभूषा में यह प्रदर्शन किया। कार्यक्रम की शुरुआत गणेश वंदना के भजन से हुई। सिद्वि विनायक गणेश हो... लम्बोदर गणेश हो...गणपति बप्पा मोरया...गणेश हो...। इसी कड़ी में भजन संध्या में बाहर से आए कलाकारों ...