बदायूं, जनवरी 19 -- ओरछी, संवाददाता। ओरछी क्षेत्र में बढ़ती ठंड और ठिठुरन से बचने के लिए लोग जगह-जगह अलाव जलाकर राहत पाने की कोशिश कर रहे हैं। सार्वजनिक स्थलों, चौराहों और रैन बसेरों के बाहर लोग आग के चारों ओर घेरा बनाकर बैठे देखे जा सकते हैं। हैरानी की बात यह है कि जहां पारा गिर रहा है वहीं श्रद्धालुओं का उत्साह कम होने का नाम नहीं ले रहा है। इस पावन महीने में जगह-जगह प्रभात फेरियां निकाली जा रही हैं और मंदिरों में संकीर्तन का आयोजन हो रहा है। श्रद्धालुओं का कहना है कि जब मन में भगवान के नाम की लगन हो, तो शरीर को ठंड का एहसास नहीं होता। सुबह-सुबह होने वाले इन सत्संगों और कीर्तनों में भारी भीड़ उमड़ रही है। लोग ढोल-मजीरों की थाप पर प्रभु का नाम जपकर न केवल आध्यात्मिक पुण्य कमा रहे हैं, बल्कि सामूहिक भक्ति के जोश से वातावरण में भी एक नई ऊर...