बिहारशरीफ, फरवरी 26 -- आस्था का स्थल ही नहीं, सेवा का भी केन्द्र है बाबा अभयनाथ धाम इतिहासकार कंनिगम् द्वारा अंग्रेजी हुकूमत को सौंपी गयी सर्वे रिर्पोर्ट में है मंदिर की चर्चा। मंदिर में पूजा करने आये राजाओं ने दान में दिया था ताम्र पत्र पटना संग्राहलय में सुरक्षित रखा है एक राजा का ताम पत्र पूर्व एसडीओ चन्द्रशेखर की प्रेरणा से हुआ मंदिर का जीर्णोद्धार जीर्णोद्धार बाद वर्ष 2013 में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किया उद्द्याटन फोटो- सीकेहिलसा01 - हिलसा का बाबा अभयनाथ धाम मंदिर। सीकेहिलसा02 - श्रृंगार में सजा शिवलिंग। हिलसा, निज संवादददाता। शहर के पूर्वी इलाके से गुजरने वाली डोर नदी के पश्चिम स्थित जीर्ण-शीर्ण पड़े बुढ़वा महादेवस्थान जीर्णोद्धार के बाद बाबा अभयनाथ धाम का स्थान ले चुका है। इलाके का सबसे पुरानी इस मंदिर का नाम भले ही लोग अब बाबा...