प्रयागराज, फरवरी 14 -- प्रयागराज। महाकुम्भ मेले में श्रद्धालुओं का जनसैलाब का उमड़ रहा है। शुक्रवार सुबह 10 बजे तक 40.02 लाख से अधिक श्रद्धालु संगम में स्नान कर चुके हैं। मेले में अब तक कुल दो लाख से अधिक कल्पवासी डेरा डाले हुए हैं, जो पूरे माघ मास तक संगम तट पर रहकर तपस्या और धार्मिक अनुष्ठान कर रहे हैं। मेले में आज सुबह तक कुल 38.02 लाख तीर्थयात्री पहुंचे हैं, जो संगम स्नान के साथ धार्मिक अनुष्ठानों में भाग ले रहे हैं। यदि पूरे मेले के आंकड़ों पर नजर डालें, तो 13 फरवरी 2025 तक 49.14 करोड़ से अधिक श्रद्धालु आस्था की डुबकी लगा चुके हैं। प्रशासन का कहना है कि भीड़ को देखते हुए सुरक्षा और यातायात व्यवस्था को मजबूत किया गया है, जिससे स्नान और दर्शन में किसी को कोई परेशानी न हो। मेले में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए प्रशासन ने चप्पे-...