फिरोजाबाद, जनवरी 4 -- एका। एका के गांव पैढत में लगने वाले जखई मेले में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी। दर्शन के लिए शनिवार की रात्रि से ही भीड़ लगना प्रारंभ हो गई। भीड़ को देखते हुए पुलिस प्रशासन मौजूद रहा। पैढत जखई महाराज की जय के जयकारों से गुंजायमान हो उठा। एका के गांव पैढत में जखई महाराज का मंदिर है। इस मंदिर की मान्यता काफी दूर-दूर तक फैली हुई है। यहां कन्नौज, इटावा, फर्रुखाबाद, दिल्ली, बदायूं , छिबरामऊ, हरदोई, विधूना, कानपुर, सुल्तानपुर, अमेठी, लखनऊ के लोग यहां अपनी मनोकामनाओं को लेकर और जात करने के लिए आते हैं। माघ पूर्णिमा से फाल्गुन पूर्णिमा के बीच में पढ़ने वाले प्रत्येक रविवार को जात होती है। इसलिए श्रद्धालु रात में बारह बजे से ही दर्शन के लिए कतार में लगना शुरू हो गए थे। श्रद्धालुओं की परिवार की परंपराओं के अनुसार बच्चों का मुंडन क...