छपरा, सितम्बर 24 -- दिघवारा , निसं। छपरा-पटना मुख्य मार्ग पर दिघवारा प्रखंड के आमी गांव में स्थित सिद्ध शक्तिपीठ मां अंबिका भवानी मंदिर आस्था का प्रमुख केंद्र बना हुआ है। नवरात्र के शुभ अवसर पर यहां प्रतिदिन सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ती है। भक्तगण माता के दरबार में हजारों की संख्या में पहुंचकर दुर्गा सप्तशती का पाठ करते हैं । मान्यता है कि सच्चे मन से माता की आराधना करने वाले भक्तों की हर मनोकामना पूर्ण होती है। स्थानीय लोगों का विश्वास है कि बेरोजगार युवक जब यहां सेवा-भाव से सफाई व अन्य कार्य करते हैं तो माता के आशीर्वाद से उन्हें रोजगार का लाभ मिलता है। अंबिका भवानी मंदिर की ऐतिहासिक और पौराणिक महत्ता भी है। राजा दक्ष प्रजापति का यज्ञ स्थल भी कहा जाता है जहां अपने पति का अनादर सहन न करने की स्थिति में सती हवन कुंड में कूद गई थी...