बक्सर, अक्टूबर 27 -- छठ के पर्व को लेकर घाटों को साफ करने का कार्य है जारी क्षेत्र के दर्जनों गांवों के लोग एक साथ मनाते हैं छठ का पर्व कृष्णाब्रह्म, निज प्रतिनिधि। कृष्णाब्रह्म थाना परिसर में स्थित छठिया पोखरा क्षेत्रीय लोगों के लिए आस्था का केन्द्र है। खासकर, लोक अस्था के महापर्व छठ में इसकी महत्ता और भी बढ़ जाती है। इस तालाब की सबसे बड़ी खासियत यह है कि क्षेत्र के दर्जनों गांव के लोग यहां एक साथ मिलकर छठ पूजा करते हैं। बताया जाता है कि यह परंपरा सदियों से चली आ रही है। वैसे तालाब पर जुटने वाली भीड़ को ध्यान में रख पुलिस प्रशासन अभी से ही सजग व चौकन्ना है, ताकि रात में पर्व के दौरान किसी भी तरह की होने वाली आपात स्थिति से निपटा जा सके। छठ के दिन कृष्णाब्रह्म तालाब का नजारा देखते बनता है। अर्घ देने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ इस कदर उमड़त...