जमुई, जुलाई 11 -- झाझा। निज प्रतिनिधि नगर क्षेत्र अंतर्गत यक्षराज में अवस्थित महादेव मंदिर अपने स्थापना काल से ही भक्तों की आस्था और अखंड विश्वास का केन्द्र बना हुआ है। प्रकृति की छठा समेटे, पहाड़ के तलहट्टी ,जंगलों के गोद में अवस्थित भगवान शिव की अदभूत महिमा है। नगर सहित आसपास के विभिन्न क्षेत्रों के श्रद्धालु इस प्रकार मंदिर में आते है। इस मंदिर की यही विशेषता है कि सावन का महीना हो या अन्य कोई महीना, इस मंदिर में पूजा करने के लिए लोग बड़ी संख्या में यहां पहुंचते हैं। सावन के महीने में भक्तों की भीड़ बढ़ जाती है। लोग कहते हैं कि इस शिवालय में पूजा करने वालों की मनोकामना अवश्य पूरी होती है। नगर के लोग इस महादेव मंदिर में पूजा करने के बाद ही अपना काम की शुरुआत करते हैं। भक्तों की पूरी होती है कामना यक्षराज स्थित शिव मंदिर में विराजमान शिव पार...