लखीसराय, अक्टूबर 23 -- बड़हिया,निज प्रतिनिधि। नगर के बड़ी पोखर और पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय को एनएच 80 से जोड़ने वाले मुख्य मार्ग पर स्थित अतिप्राचीन मां काली का मंदिर आज भी श्रद्धा और आस्था का प्रमुख केंद्र बना हुआ है। इस मंदिर के प्रति स्थानीय लोगों के साथ-साथ दूरदराज़ से आने वाले भक्तों की भी गहरी आस्था जुड़ी हुई है। ऐसी मान्यता है कि मां काली के इस मंदिर में सच्चे मन से की गई प्रार्थना अवश्य फलित होती है। यही कारण है कि यहां आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या निरंतर बढ़ती जा रही है। प्रत्येक मंगलवार और शनिवार को मंदिर में भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ती है। वहीं कार्तिक महीने में आयोजित होने वाली काली पूजा के अवसर पर यह स्थल भव्य महोत्सव और मेले में बदल जाता है। दीपावली की रात से ही नगर और आसपास के गांवों से श्रद्धालु माता की आराधना के लिए...