हरिद्वार, जून 29 -- श्रीपंचायती अखाड़ा निर्मल के महामंडलेश्वर एवं उन्नाव सांसद डॉ. सच्चिदानन्द हरि साक्षी महाराज ने कहा कि समाज के लिए जीवन समर्पित करने वाले संत महापुरुषों का अपना कुछ नहीं होता। संत महापुरुष केवल ज्ञान का संचय करते है और उसे भी समाज को समर्पित कर देते हैं। यह बातें उन्होंने श्यामपुर स्थित शिवालय निकेतन ट्रस्ट के भूमि भूजन एवं शिलान्यास समारोह में कही। डॉ. सच्चिदानन्द हरि साक्षी महाराज ने कहा कि स्वामी विपनानन्द एवं स्वामी नागेंद्र महाराज द्वारा निर्मित किया जा रहा शिवालय निकेतन ट्रस्ट आस्था, धर्म और संस्कृति का प्रमुख केंद्र बनेगा। जिसके लिए दोनों संत बधाई के पात्र हैं। समारोह की अध्यक्षता करते हुए निरंजनी अखाड़े के सचिव श्रीमहंत रामरतन गिरी ने कहा कि हरिद्वार संतों की नगरी है। संतों की वाणी से प्रसारित होने वाले आध्यात्मि...