लोहरदगा, सितम्बर 14 -- लोहरदगा, संवाददाता। लोहरदगा में रविवार को श्रद्धा और विश्वास के साथ माताओं ने जिउतिया व्रत रखकर भक्तिभाव से पूजा की। संतान की लंबी आयु और सुख-समृद्धि की कामना की। शनिवार को नहाय खाय के बाद महिलाओं ने निर्जला व्रत रखते हुए जिउतिया पूजा की। सोमवार को व्रती माताएं पारण कर बच्चों को प्रसाद खिलाएंगी। पूजा के समय एक विशेष धागा बांधा जाता है, जिसे पारण के बाद उतारा जाता है। यह धागा सुरक्षा और संतान की रक्षा का प्रतीक माना जाता है। सनातन धर्म में जिउतिया व्रत का विशेष महत्व है। इस दिन माताएं अपनी संतान की लंबी आयु और सुख-समृद्धि की कामना के साथ निर्जला व्रत रखती हैं। आचार्य रमेश देव पौराणिक ने बताया कि जिउतिया व्रत पंचांग के अनुसार, आश्विन मास के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को मनाया जाता है। सभी माताएं उदया तिथि के अनुसार अष्...