मुरादाबाद, जुलाई 29 -- मंगलवार को नागपंचमी का पर्व पूरी आस्था और विश्वास के साथ मनाया गया। सुबह से ही श्रद्धालुओं ने मठों पर पहुंचकर नागों को हल्दी और कोयले वाला दूध पिलाया। दिन में मंदिरों में सर्प दोष और काल सर्प दोष से बचाव के उपाय किये। शाम को ताड़ीखाना चौक पर जाहरवीर बाबा का झड़ियों का मेला लगा। इसमें भीड़ उमड़ी रही। नागपंचमी के दिन श्रद्धालुओं ने सुबह से ही घरों के दरबाजों को गाय के गोबर से सफाई कर गोयला घिसकर नाग नागिन के जोड़े बनाए। इसके बाद मठों में दूध में हल्दी और कोयला डाल कर नागों के नाम का दूध चढ़ाया। थाना नागफनी के पीछे,लाल बाग, कटघर बीच, खुशहालपुर आदि क्षेत्रों सहित अन्य स्थानों पर भी लोगों को मठों पर दूध चढ़ाते देखा। यह सिलसिला दोपहर तक चलता रहा। लोको शेड पर पूजन करा रहे पंडित लक्ष्मी नाथ पांडे ने बताया कि श्रद्धालुओं ने ...