जमुई, जुलाई 11 -- लक्ष्मीपुर। निज संवाददाता आस्था और विश्वास का प्रतीक बाबा पटेश नाथ धाम के विकास और सौंदर्यीकरण के लिए संकल्पित हूं। उसके लिए जो भी संभव हुआ किया हुं और आगे भी करते रहूंगा। उक्त बातें जमुई के प्रसिद्ध हड्डी रोग विशेषज्ञ सह समाजसेवी डॉ नीरज कुमार साह ने मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए कहा। मौका था श्रावणी मेला उदघाटन का। बाबा पटेश्वरनाथ धाम जो वर्षों पूर्व विकास से कोषों दूर था। अब वहां विकास को गति मिलने लगा है। जिसका श्रेय डॉ नीरज का ही है। मंदिर कमेटी की मानें तो उन्होंने मंदिर विकास और सौंदर्यीकरण के लिए यज्ञ मंडप का निर्माण, सामुदायिक भवन का जीर्णोद्धार और सौंदर्यीकरण तथा बिजली की स्थाई व्यवस्था के लिए जेनरेटर की व्यवस्था किए हैं। साथ ही दर्जनों लाइट लगवाए। जो शाम ढ़लते ही अपनी दूधिया रोशनी से श्रद्धालु...