जमुई, जुलाई 15 -- लक्ष्मीपुर । निज संवाददाता आस्था और विश्वास का प्रतीक बाबा पार्टेश्वर नाथ धाम में सावन के पहली सोमवार को शिव भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी।सूर्य की किरण फूटने के पहले से बोल बम के नारे गुंजायमान होने लगे।श्रद्धालु मुंगेर और सुल्तानगंज के उत्तरायणी गंगा से जल भरकर बाबा पार्टेश्वर नाथ को जलार्पण करते हैं।लेकिन भारी संख्या में श्रद्धालु मंदिर के सामने बहने वाले बाज़न नदी में डुबकी लगाकर बाबा को जलार्पण कर माथा टेकते हैं मंदिर परिसर का मुख्य द्वार खुलने के पहले से ही शिव भक्त कतार में खड़े होकर अपने बारी का इंतजार किया करते हैं।श्रद्धालु को कोई परेशानी न हो।इसके लिए मंदिर कमिटी के सदस्य स्त्रिरय रहते हैं।बताया जाता है कि जमुई के बाद बांका और मुंगेर जिला के भी श्रद्धालु श्रावण के सोमवारी को पूजा अर्चना करने आते हैं।स्थानीय श्रद्धालुओं...