जमुई, सितम्बर 24 -- लक्ष्मीपुर । निज संवाददाता प्रखंड मुख्याल सहित ग्रामीण क्षेत्र में दर्जन भर दुर्गा मंदिर स्थापित है। जिसकी अपना अलग अलग कहानी है।साथ ही वैसे मंदिरों में मां दुर्गा प्रतिमा का प्राण प्रतिष्ठा भी अलग अलग तरीके से परंपरागत ढंग से होता है।उसमें प्रखंड मुख्यालय स्थित मां वैष्णवी दुर्गा मंदिर की कुछ अलग कहानी है।लक्ष्मीपुर में पांच दशक पूर्व मां वैष्णवी दुर्गा पूजा शुरू हुआ था।साथ ही मंदिर निर्माण का आधार शिला भी रखा गया था।जो आज की तिथि में मंदिर भव्य दिखता है।स्थानीय बुजुर्गो की मानें तो लक्ष्मीपुर में दुर्गा पूजा का श्रीगणेश तत्कालीन लक्ष्मीपुर थानाध्यक्ष मानकेश्वर सिंह स्थानीय श्रद्धालु दिवंगत सोनिया देवी और बाबूलाल साह के सहयोग से किया था।जो आज की तिथि में आस्था और विश्वास का केंद्र बना है।लोग कहते हैं कि जो श्रद्धालु म...