लोहरदगा, सितम्बर 29 -- लोहरदगा,संवाददाता। केंद्रीय दुर्गा पूजा समिति लोहरदगा ने रविवार को गुदरी बाजार स्थित ठाकुरबाड़ी मंदिर परिसर में पूजा पंडालों को मिलने वाले पुरस्कारों का अनावरण किया। इस दौरान केंद्रीय दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष संतोष लकड़ा, महामंत्री मिथुन तमेडा, कोषाध्यक्ष रवि वर्मा सहित अन्य लोग उपस्थित रहे। अध्यक्ष ने जिलेवासियों को दुर्गा पूजा की बधाई देते हुए कहा कि इस वर्ष भी दुर्गा पूजा आस्था, धूमधाम और भव्य रूप से मनायी जा रही है। केंद्रीय दुर्गा पूजा समिति पूजा बेहतर आयोजन के लिए लगातार प्रयासरत है। जिला प्रशासन से समन्वय स्थापित कर कार्य किया जा रहा है। विजय दशमी पर दो अक्टूबर को मेला स्थल पर भव्य मेला सह रावण दहन कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। जिसे लेकर तैयारी जोरों पर है। मेले में आने वाले लोगों को किसी प्रकार को समस्या ...