हापुड़, जुलाई 18 -- गंगानगरी ब्रजघाट इन दिनों शिवमय हो गई है। श्रावण मास के दूसरे सोमवार और आगामी शिवरात्रि पर्व के मद्देनजर शिवभक्तों की भीड़ उमड़ रही है। गंगा तट पर आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा है। हर हर महादेव के उद्घोष के साथ हजारों श्रद्धालु ब्रजघाट पहुंचकर मां गंगा से जल भर रहे हैं और अपने शिवालयों की ओर प्रस्थान कर रहे हैं। शुक्रवार की सुबह से ही गंगा तट पर श्रद्धालुओं की भीड़ देखी गईं। गंगा में आस्था की डुबकी लगाने के बाद कांवड़ में जल भरकर शिवभक्त अपने गंतव्यों को रवाना होने लगे। पंडित मनोज तिवारी ने बताया कि अमरोहा, मुरादाबाद, गाजियाबाद, दिल्ली, हापुड़, मेरठ, नोएडा व अन्य जिलों से आए श्रद्धालु ब्रजघाट में गंगा जल लेने के लिए उमड़ रहे हैं। पूरा क्षेत्र कसरिया रंग की छटा से सराबोर है। शिवभक्त कंधे पर कांवड़ उठाए, सिर पर रुद्राक्ष की माला और जु...