हाजीपुर, सितम्बर 22 -- महुआ में सभी पूजा पंडालों के अलावा देवी मंदिरों और घरों में कलश स्थापना की श्रद्धालुओं ने की तैयारी,पूजन सामग्रियों की खरीदारी के लिए खरीदारों की उमड़ी भीड़ से महुआ बाजार हुआ गुलजार महुआ,एक संवाददाता। शारदीय नवरात्र की कलश स्थापना सोमवार को की जाएगी। इसको लेकर भक्ति और आस्था लोगों में परवान चढ़ी है। कलश स्थापना के पूर्व संध्या पर रविवार को पूजन सामग्री खरीदारी के लिए खरीदारों की भीड़ उमड़ी। जिससे बाजार गुलजार हो उठा। लोगों ने पूजन सामग्रियों में मिट्टी के घट सेट के अलावा माता की चुनरी, पूजन सामग्री,जई, प्रसाद के लिए फल, मां दुर्गा की तस्वीर आदि की खरीदारी की। वही नवरात्र पूजन पर बैठने वाले श्रद्धालुओं के लिए नए वस्त्र की भी खरीदारी के लिए भी भीड़ रही। पर्व पर सभी श्रद्धालु अपने-अपने सामर्थ्य के अनुसार पूजन सामग्रियो...