एटा, जनवरी 14 -- बुधवार को जिले में मकर संक्रांति का त्योहार पारंपरिक श्रद्धा और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। सूर्य के उत्तरायण होने के इस पावन अवसर पर सुबह से ही मंदिरों और पवित्र सरोवरों पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। ठंड होने के बाद भी आस्था श्रद्धालुओं पर भारी रही और शुभ मुहूर्त के अनुसार श्रद्धालुओं ने पवित्र स्नान कर दान-पुण्य किया। मकर संक्रांति के दिन ज्योतिषाचार्यों द्वारा बताए गए शुभ मुहूर्त के अनुसार सुबह से ही दान-पुण्य का सिलसिला शुरू हो गया। पथवारी मंदिर, कैलाश मंदिर, छोटी बड़ी हनुमान गढ़ी, रामदरबार मंदिर, शीतला माता मंदिर समेत अन्य सभी मंदिरों में भक्तों ने भगवान के दर्शन किए। ग्रामीण क्षेत्रों में भी मकर संक्रांति को लेकर खासा उत्साह देखा गया। लोगों ने पवित्र नदियों और सरोवरों में स्नान कर सुख-समृद्धि की कामना की। मकर ...