शाहजहांपुर, अक्टूबर 28 -- शाहजहांपुर। लोक आस्था के महापर्व छठ का समापन मंगलवार की सुबह उदीयमान सूर्य को अर्घ्य देने के साथ श्रद्धा और उल्लास के वातावरण में हुआ। भोर होते ही घाटों से लेकर गलियों तक पारंपरिक गीतों की गूंज सुनाई देने लगी। महिलाएं सिर पर दउरा, सूप और फल-सामग्री लेकर परिवार के साथ घाटों की ओर रवाना हुईं। गाय के दूध, गंगाजल, और प्रसाद सामग्री से व्रतियों ने भगवान सूर्य को अर्घ्य अर्पित कर परिवार की सुख-समृद्धि की कामना की। इसके बाद व्रतियों ने घर पहुंचकर हवन-पूजन किया और पारण कर व्रत का समापन किया। लोधीपुर हनुमत धाम, खन्नौत नदी किनारे, रिलायंस पावर, ओसीएफ, कृभको नगर और तिलहर के घाटों पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी रही। घाटों पर सुरक्षा और सफाई की व्यवस्था नगर निगम एवं पुलिस प्रशासन की ओर से की गई थी। श्रद्धालु महिलाओं ने पार...