मुजफ्फर नगर, अगस्त 29 -- एमजी पब्लिक स्कूल में भक्ति, संस्कृति और रचनात्मकता के संगम से परिपूर्ण वातावरण के बीच गणेश चतुर्थी का पर्व पूरे हर्षोल्लास और आस्था के साथ मनाया गया। रंग-बिरंगी प्रस्तुतियों, आकर्षक हस्तनिर्मित प्रतिमाओं और मनमोहक नृत्यों ने विद्यालय परिसर को भक्तिमय कर दिया। प्रधानाचार्या मोनिका गर्ग ने बताया कि एमजी पब्लिक स्कूल में गणेश चतुर्थी का पर्व आस्था और उल्लास के साथ मनाया गया। श्री गणेश जन्मोत्सव पर आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में कला, संस्कृति और भक्ति का अनूठा समागम देखने को मिला। इस अवसर पर प्राइमरी विंग के नन्हें-मुन्ने बच्चों से लेकर अन्य वरिष्ठ कक्षाओं के विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लेकर अपनी कलात्मक प्रतिभा का सुन्दर प्रस्तुतिकरण करते हुए भगवान श्री गणेश की वन्दना की। कार्यक्रम में शिक्षक, शिक्षिकाओं और अन...