हजारीबाग, अक्टूबर 27 -- आस्था और उल्लास के रंग में रंगा नजर आया छठ बाजार महापर्व छठ बाजार की लाइव रिपोर्ट हजारीबाग, हमारे प्रतिनिधि । छठ पूजा को लेकर रविवार को हजारीबाग बाजार आस्था और उल्लास के रंगों में रंगा नजर आया। बाजार खुलते ही सड़कों पर जन शैलाब उमड़ पड़ा। बाजार में चहल-पहल बढ़ गई। शहर के अलावा ग्रामीण इलाकों से भी बड़ी संख्या में महिलाएं व पुरुष बाजार पहुंचे।पूजन सामग्री की खरीद को लेकर बाजार में भीड़ बनी रही। इसे बाजार में रौनक लौट आई। हिंदू स्कूल मैदान, डेली मार्केट, मालवीय मार्ग कांग्रेस ऑफिस रोड, गुरु गोविंद सिंह रोड में दुकान सजे रहे। सड़क के किनारे सूप, दउरा, गन्ना, मिट्टी का बर्तन और अन्य पूजन सामग्री खरीदने भीड़ जुटने लगी हैं। सड़क के किनारे सूप, दउरा, सभी प्रकार के मौसमी फल केला, सेव, सिंघाड़ा, गन्ना, मिट्टी के बर्तन, पत्त...