रांची, जुलाई 11 -- तोरपा, प्रतिनिधि। बाबा आम्रेश्वर धाम खूंटी जिले का एक प्रसिद्ध आध्यात्मिक और ऐतिहासिक तीर्थ स्थल है, जिसे झारखंड का दूसरा बाबाधाम भी कहा जाता है। सावन के पावन महीने में यहां लाखों श्रद्धालु स्वयंभू शिवलिंग पर जलाभिषेक करने आते हैं। देवघर के बाद झारखंड में यह दूसरा स्थान है, जहां पूरे सावन भर मेला लगता है और शिवभक्तों की भारी भीड़ उमड़ती है। आम्रेश्वर धाम सिर्फ शिवलिंग तक सीमित नहीं है, बल्कि यहां प्रथम पूज्य भगवान गणेश, माता पार्वती, भगवान राम, हनुमानजी, राधा-कृष्ण, मां दुर्गा, मां काली और शनिदेव के भी मंदिर हैं। यह धाम 8 एकड़ में फैला हुआ है और श्रद्धालुओं के लिए ध्यान, पूजा और धार्मिक आयोजनों का केंद्र बना हुआ है। बस मालिक को हुआ था स्वप्न दर्शन: स्थानीय जनमान्यता के अनुसार, लगभग 63 वर्ष पूर्व खूंटी-सिमडेगा पथ पर चलने...