प्रयागराज, मार्च 4 -- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गंगा यात्रा से लेकर महाकुम्भ के आयोजन तक यूं नहीं कहा कि गंगा सिर्फ आस्था नहीं अर्थव्यवस्था भी है। अब तो अर्थशास्त्र के विशेषज्ञ भी इसे मानने लगे हैं। प्रयागराज महाकुम्भ में आये श्रद्धालु संगम में डुबकी लगाने के बाद काशी, अयोध्या, चित्रकूट, विंध्याचल और अन्य जगहों पर दर्शन करने गए। इन श्रद्धालुओं की कुल संख्या और उनकी ओर से अनुमानित खर्च के आंकड़े तथा देश एवं प्रदेश की जीडीपी पर पड़ने वाले असर के आंकड़े अभी और सामने आएंगे। महाकुम्भ के समापन के अवसर पर मुख्यमंत्री योगी ने भी कहा था कि यह आयोजन देश की सांस्कृतिक समृद्धि और आर्थिक प्रगति का प्रतीक बन गया है। इसके बाद केंद्र सरकार के मुख्य आर्थिक सलाहकार वी. अनंत नागेश्वरन ने कहा कि महाकुम्भ से होटल, फूड और ट्रांसपोर्ट जैसे उद्योगों को खासा बल ...