लखनऊ, सितम्बर 30 -- लखनऊ नगर निगम ने मंगलवार को पर्यावरण और स्वच्छता के क्षेत्र में तीन अहम पहल एक साथ शुरू कीं। 51 नई इलेक्ट्रिक व्हीकल गाड़ियों का शुभारंभ हुआ और आस्था एक्सप्रेस गाड़ियों की शुरुआत हुई। वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना ने शक्ति वन में पौधारोपण किया और महापौर सुषमा खर्कवाल ने इन गाड़ियों को हरी झंडी दिखाई। मौके पर पार्षदगण, नगर आयुक्त गौरव कुमार, अपर नगर आयुक्त डॉ. अरविंद कुमार राव और अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। ---- आस्था एक्सप्रेस से उठाई जाएगी पूजन सामग्री आस्था एक्सप्रेस गाड़ियां विशेष रूप से घरों से पूजन सामग्री और विसर्जन सामग्री उठाने के लिए शुरू की गई हैं। जोन-2, 5 और 8 में लॉयन इंवायरो प्राइवेट लिमिटेड ने दो-दो गाड़ियाँ लगाई हैं। जोन-1, 3, 4, 6 और 7 में लखनऊ स्वच्छता अभियान ने चार-चार गाड़ियां तैनात की हैं...