कौशाम्बी, दिसम्बर 8 -- चरवा के सैयदसरांवा में स्थित आस्था अस्पताल में दो माह पहले एक महिला की मौत हो गई थी। परिजनों का आरोप था कि गलत इंजेक्शन लगाए जाने की वजह से मौत हुई है। मामले में न्यायालय के आदेश पर चरवा थाना पुलिस ने अस्पताल के संचालक व स्टाफ के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। चरवा के सैयदसरांवा निवासी राजेश कुमार सरोज ने 28 अक्तूबर को उसने अपनी उर्मिला देवी को आस्था अस्पताल में भर्ती कराया था। उर्मिला देवी को बुखार था। अस्पताल के स्टाफ ने महिला को इंजेक्शन लगाया। पांच मिनट के बाद उर्मिला देवी की हालत बहुत ज्यादा खराब हो गई। देखते ही देखते उर्मिला देवी की मौत हो गई। इसको लेकर हंगामा हुआ। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मामले में राजेश कुमार सरोज ने पुलिस को तहरीर देकर अस्पताल के संचालक व स्टाफ के खिलाफ एफआईआर कराने की मांग क...