नवादा, अगस्त 26 -- नवादा, हिन्दुस्तान संवाददाता। नहाय-खाय के साथ सोमवार से हरितालिका तीज शुरू हो गया। सुहागिनें मंगलवार को निर्जला उपवास रखेंगी। सभी भगवान शिव और पार्वती की पूजा-आराधना कर पति के दीर्घायु की दुआएं मांगेंगी। विधिपूर्वक पूजन की तैयारियों के क्रम में सुहागिनें और उनके परिजन पूरी तरह से जुटे रहे। सोमवार की सुबह से ही सभी जरूरी खरीदारी में जुटे दिखे। तीज की तैयारियों में जुटी महिलाओं के उत्साह को लेकर बाजार में भी काफी रौनक छायी रही। सुहागिनों ने जेवर की जम कर खरीदारी की। जबकि अन्य तमाम खरीदारी को लेकर भी बाजार में धूम मची रही। पवित्र तीज व्रत की शुरुआत सोमवार को नहाय-खाय के साथ हो गई। नहाय-खाय पर व्रतियों ने सुबह-सवेरे पवित्र स्नान आदि कर व्रत का संकल्प लिया। इसके बाद शुद्ध सात्विक भोजन बनाया। सामान्यत: घर-घर में अरवा चावल, चन...